General

पूना में सम्पन्न 7वीं राष्ट्रीय किक-बॉकसिंग चैंपियनशिप में आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल का जलवा

पूना के खराडी में पठारे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सम्पन्न 7वीं राष्ट्रीय ओपेन किक-बॉकसिंग चैंपियनशिप में जनपद फतेहपुर के विद्यालय आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल के किक-बॉकसरों ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से राज्य उत्तर प्रदेश को फर्स्ट रनर्स-अप बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | सब-जूनियर सेमी-कौनटैक्ट वर्ग में कक्षा एक के आयुष कुमार व कक्षा दो के लक्की शर्मा ने अपने दमदार किक व पंचों के बेहतरीन समन्वय से स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का शानदार आगाज किया, जबकि कक्षा दो के अनमोल मिश्रा ने सेल्फ-डिफेंस के प्रदर्शनी वर्ग में अपने भागीदारी कर आत्म-रक्षार्थ की इस कला का बेजोढ़ नमूना पेश किया | दस से बारह वर्ष के आयु वर्ग में कक्षा पाँच के नीरज राज व कक्षा सात के हिमांशु यादव ने भी स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की | इसी आयु वर्ग में कक्षा आठ के आर्यन सिंह बाघेल ने रजत जबकि कक्षा पाँच के शाश्वत राज सिंह ने कांस्य पदक जीतने में बाजी मारी | इस सातवीं राष्ट्रीय किक-बॉकसिंग चैंपियनशिप में प्रारम्भ किए गए नए वर्ग लो-किक लाइट में भी विद्यार्थियों ने अपनी अमिट छाप छोड़ी | कक्षा सात के हिमांशु यादव ने रजत पदक जीतने में सफलता प्राप्त की | कक्षा पाँच के नीरज राज व शाश्वत राज सिंह जबकि कक्षा आठ के आर्यन सिंह बाघेल ने कांस्य पदक जीता | इस तरह आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल के किक-बॉकसरों ने कुल चार स्वर्ण, दो रजत व चार कांस्य पदक जीतकर अपना परचम लहरा दिया | साउथ के जाने-माने अभिनेता श्री सुमंत तलवार ने बतौर मुख्य अतिथि समस्त विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया | इंडियन असोसियशन ऑफ किक-बॉकसिंग ओर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट श्री एस० एस० चन्दन की कुशल निगरानी में सम्पन्न इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर पूना से अपने होनहार किक-बॉकसरों के साथ वापस आए विद्यालय के मार्शल आर्ट प्रशिक्षक श्री नीरज शर्मा का विद्यालय ने गर्म जोशी से स्वागत किया | श्री शर्मा ने जैसे ही यह खुशखबरी दी कि राज्य उत्तर प्रदेश के द्वारा जीते कुल पैंतीस पदकों (चौदह स्वर्ण, नौ रजत व बारह कांस्य) में हमारे विद्यालय के किक-बॉकसरों ने उन्तीस प्रतिशत अर्थात कुल दस पदक जीतकर राज्य को फर्स्ट रनर्स अप बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी | प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन पीटरशन, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती गीति व समस्त कर्मचारियों ने नीरज शर्मा व विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाइयाँ दीं | प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन पीटरशन व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती गीति ने विद्यार्थियों को इसी तरह शिक्षा में भी अव्वल आने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला |