General

आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल अग्नि-सुरक्षा प्रशिक्षण से सुसज्जित

Fire_selectसुरक्षा मानकों के मद्देनजर व बेहतर व सुरक्षित माहौल में विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के प्रति दृढ़ संकल्पित विद्यालय आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल में आज अग्नि-शमन यंत्रों के विभिन्न उपकरणों का उचित इस्तेमाल व संभावित खतरों का सफलतापूर्वक निष्पादन करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया |

कामद इंटरप्राईसेस, कानपुर से इस विशेष कार्य के लिए विद्यालय आए विशेषज्ञ ने पहले संस्था में स्थापित विभिन्न अग्नि-शमन उपकरणों का निरीक्षण किया व संतुष्ट होने के पश्चात शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी अग्नि के संभावित खतरों से निपटने की दक्षता से लैस कर डाला |

???????????????????????????????इस प्रक्रिया में विशेषज्ञ ने एचवाई टेस्टिंग ABC 10 किलो, एचवाई टेस्टिंग ABC 5 किलो तथा एचवाई टेस्टिंग CO4.5 किलो के उपकरणों का आग लग जाने पर आपातकालीन परिस्थितियों में इस्तेमाल करने की पूरी प्रक्रिया का चरण-बद्ध विश्लेषण कर सर्वप्रथम सैद्धान्तिक पहलू की विस्तृत जानकारी दी | तत्पश्चात प्रायोगिक प्रशिक्षण के तहत बारी-बारी से पहले कर्मचारियों व बाद में विद्यार्थियों को बताया गया कि यंत्रों का इस्तेमाल करते वक़्त किस तरह अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है | इस बात पर ज़ोर दिया गया कि सर्वप्रथम अग्नि की दिशा व विकरालता का अवलोकन करना अति आवश्यक होता है |

इस बहु-प्रतीक्षित प्रशिक्षण को पाकर समस्त कर्मचारियों व विद्यार्थियों में खुशी देखी गई | एक नई व अच्छी काबिलियत को पाकर अग्नि जैसी भयंकर आपातकालीन परिस्थिति से सफलतापूर्वक निपटने की कला का अपनी विशेषता में आत्म-सात कर लेना विद्यार्थियों में एक नया आत्म-विश्वास पैदा कर दिया|???????????????????????????????

प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन पीटरसन, रजिस्ट्रार श्रीमती निवेदिता सिंह व संयोजिका श्रीमती गीति ने विशेषज्ञ को इस नेक प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *