General

महामण्डलेश्वर स्वामी परमानन्द गिरि जी महाराज ने दिया आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल को आशीर्वाद

Swami Ji with our Staffयुगपुरुष एवं विश्व-विख्यात आध्यात्मिक महागुरु स्वामी परमानन्द गिरि जी महाराज की पवित्र उपस्थिति ने आज जनपद फ़तेहपुर के विद्यालय आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल को भक्तिमय बनाकर विद्यालय को अपने पवित्र आशीर्वाद के रूप में एक बेशकीमती यादगार दिन का स्वर्णिम तोहफा दिया |

आज सूबह से ही विद्यालय में स्वामी परमानन्द गिरि जी महाराज के आने की खुशी में समस्त लोगों में बहू-प्रतीक्षित जिज्ञासा देखी गई | स्वागत-सत्कार के बाद उन्होने विद्यालय का गहन अवलोकन भी किया जिनमें विद्यालय की आधारभूत संरचना यथा प्राइमरी बच्चों की विभिन्न कक्षाएँ , एडुकोम स्मार्ट कक्षाएँ , विभिन्न प्रयोगशालाएँ , छात्र व छात्राओं के वातानुकूलित हॉस्टल , स्विमिंग-पूल , खेल-कूद का विशाल मैदान , सुसज्जित कैंटीन जैसी कई अन्य सुविधाएं भी शामिल थी |

बच्चों की विलक्षण प्रतिभा व शिक्षा प्राप्त करने के प्रति रुझान देखकर अति-उत्साहित स्वामी परमानन्द गिरि जी महाराज ने सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया | उनका भक्तिमय सानिघ्य पाकर बच्चे काफी प्रसन्न दिखाई दिये |

Swami Ji blessing to the First 10th Batch of RVSISविद्यालय के चेयरमैन श्री बिन्दा सिंह , सचिव श्री भरत सिंह , निदेशक श्री शत्रुघ्न सिंह की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज विद्यालय शिक्षा व अन्य गतिविधियों के अलावा आध्यात्मिक गुरु स्वामी परमानन्द गिरि जी महाराज की विद्यालय में अपनी गरिमामय उपस्थिति संभव कराकर बच्चों व सबों को आध्यात्म के प्रति प्रोत्साहित करवाया |

उल्लेखनीय है कि स्वामी परमानन्द गिरि जी महाराज श्री जियारेश्वर एवं माँ मोलक रानी देवी की पावन नगरीय ग्राम शाह जनपद फ़तेहपुर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है | स्वामी परमानन्द गिरि जी महाराज के फलस्वरूप कथा में कई संत एवं साध्वी भी शाह पधारे हैं जिनमें साध्वी निरंजन ज्योति (राज्य मंत्री भारत सरकार ) स्वामी निषेशानन्द जी , स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज , साध्वी दिव्य चेतना जी इत्यादि प्रकाण्ड विद्वान शामिल हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *